त्योहारों के बीच दिल्ली को दहलाने की साजिश! आतंकी हमले के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सिक्‍योरिटी

delhi police 1722693888639 16 9 4sEZlN

साहिल भांबरी

 

देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर दहलाने की साजिश है। त्योहारों के बीच आतंकी शहर को निशाना बना सकते हैं। आतंकी हमले को लेकर पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि त्योहार पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। आतंकी अपने मकसद को पूरा करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगह पर मूवमेंट शुरू की है। इसे देखते पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया।आने वाले त्योहारों को लेकर दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया गया। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए इनपुट दिल्ली पुलिस के साथ साझा किए। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हमले में टेरर मॉड्यूल किसी भी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।

विदेशी नागरिकों को ढाल बना सकते हैं आतंकी

आतंकी विदेशी नागरिकों को भी ढाल बनाकर किसी बड़े टेरर मॉड्यूल को अंजाम दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर पब्लिक मूवमेंट वाली हर जगह और कुछ देशों के दूतावास भी शामिल हो सकते हैं। सभी की निगरानी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। दूतावास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया है।

सोशल मीडिया से माहौल खराब करने की कोशिश

पुलिस को मार्केट की पेट्रोलिंग बढ़ाने, सभी बाजारों , प्रॉपर्टी डीलर, गेस्ट हाउस, कार डीलर के दफ़्तर, गैरेज पर चेकिंग करने से जुड़े निर्देश दिए । सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक कंटेंट से माहौल खराब करने की साजिश भी हो सकती है। अलर्ट में पुलिस को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाने को कहा गया है।स

दिल्ली पुलिस की अपील

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध शख्स या सामान को देखें, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। संदिग्ध सामान को हाथ ना लगाएं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सादे कपड़ों में तैनात रहेगी। इसके साथ ही पुलिस दिल्ली से सटे बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बॉर्डर पर भी चेकिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई एयर शो हादसे में हुई मौतों का जिम्मेदार कौन?