त्रिशा ने फाइनल में 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, 68 गेंद पर भारत बना विश्व विजेता

trisha 1 2025 02 b0bd00899620000a29af914f3f6b8ec5 3x2 8KLsOo

भारत ने साउथ अफ्रीका को 68 गेंद में हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया. भारत की ओर से ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा ने फाइनल में 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.त्रिशा फाइनल में 3 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाजी बन गई हैं. उन्होंने तितास साधु का रिकॉर्ड तोड़ा, जनिके नाम 2 विकेट फाइनल में दर्ज था.

प्रातिक्रिया दे