थोड़े प्राइस और टाइम करेक्शन के बाद बाजार फिर पकड़ेगा रफ्तार, वैल्यूएशन पर ध्यान दीजिए प्राइस पर नहीं

diwalistocks2 2rfXD6

नवनीत मुनोत ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि बाजार से पिछले कुछ दिनों के करेक्शन को निकाल दीजिए तो उसके बाद भी पिछली दीवाली से अब तक निफ्टी शायद 25 फीसदी ऊपर है। स्मॉल और मिड कैप इंडेक्स तो 45 फीसदी ऊपर हैं। पिछले कुछ दिनों से बाजार में मंदी देखने को मिली है। किसी भी बुल मार्केट में इतनी तेजी के बाद ये करेक्शन स्वाभाविक है