दक्षिणी ग़ाज़ा में भी 1.6 लाख बच्चे, पोलियो वैक्सीन से लाभान्वित

image560x340cropped 45CXe4

युद्धग्रस्त फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा के दक्षिणी इलाक़े में, गुरूवार को पोलियो के वैक्सीन अभियान के पहले दिन, एक लाख 60 हज़ार बच्चों को ख़ुराकें पिलाई गई हैं. वहाँ पोलियो वैक्सीन अभियान का यह पहला दिन था.