दक्षिण एशियाई देशों में बारिश और बाढ़ों का क़हर, लाखों बच्चे प्रभावित

image560x340cropped Bl8h2f

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष UNICEF ने दक्षिण एशिया के अनेक देशों में भारी बारिश, उससे आई बाढ़ों और ज़मीन धँसने की घटनाओं से बड़े पैमाने पर बच्चों व किशोरों के प्रभावित होने पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है. एजेंसी का कहना है कि इस स्थिति में लगभग 60 लाख बच्चे और उनके प्रभावित होने की आशंका है.