दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल पर आरोप तय, जानें मार्शल लॉ लागू करने के लिए कितने साल की होगी जेल

YoonSukYeol ml12DH

Yoon Suk Yeol: दक्षिण कोरियाई अभियोजकों ने रविवार (26 जनवरी) को महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति यून सुक-योल पर पिछले महीने विवादास्पद और अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने के मामले में अभियोग लगाया। सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूटर्स के कार्यालय ने यून पर 3 दिसंबर के उनके आदेश से जुड़े कथित विद्रोह के लिए अभियोग लगाया, जिससे देश में बड़े पैमाने पर राजनीतिक उथल-पुथल मच गई

प्रातिक्रिया दे