दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी आग, अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी

Screenshot 2023 10 25 082743 169820343769716 9 mgSiCs

दक्षिण कोलकाता में अनवर शाह रोड के पास एक बाजार में बुधवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसी के घायल होने या बाजार में फंसे होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि अनवर शाह रोड के पास संध्या बाजार में दोपहर लगभग 3.20 बजे भीषण आग लगने की सूचना मिली।

ये भी पढ़ें – Children’s Day Shayari 2024: देश की प्रगति का तुम हो सहारा…! पढ़ें बाल दिवस पर 10 शायरी