दम लगाना पड़ेगा भाई…पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया परेशान तो पंत ने दिया ज्ञान

pant 2 2024 11 590377930fe34778843f9db1d6b3e773 3x2 XHTqKT

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों से फील्डिंग के दौरान कहा कि ढीले पड़ने की जरूरत नहीं है. दम लगाना होगा. पंत ने यह बात उस समय कही जब ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज भारतीय टीम को परेशान कर रहे थे. विकेटकीपर पंत ने विकेट के पीछे से साथी खिलाड़ियों को कुछ इस तरह से मनोबल बढ़ाया.