दर्दनाक: शाहजहांपुर में बकरी चराने गए 6 बच्चे नदी में डूबे, 2 की मौत

2 girls drown while bathing in canal in up s maharajganj 1724350446515 16 9 RJcZpX

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र में एक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कलान अंतर्गत तिलौआ गांव के रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार शाम को पास ही में एक नदी के पास बकरियां चरा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई और उसे निकालने के लिए कम से कम छह बच्चे नदी में गए।

उन्होंने बताया कि बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो उनकी चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने चार बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन वंदना (12) और सिलेश (10) की डूबने से मौत हो गई।

राजेश ने बताया कि बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बचाए गए बच्चों में से एक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।