‘दलितों की चीत्कार से भी नहीं जागी सरकार’, नवादा की घटना पर भड़के राहुल गांधी

congress mp rahul gandhi 1726129579864 16 9 2B38cv

Congress attack Bihar Government: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में कई लोगों के घरों को आग लगाए जाने की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि यह ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है।

नवादा जिले में बुधवार शाम जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने करीब 21 घरों में आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके में हुई।

‘डबल इंजन सरकार का जंगलराज’

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना अब चरम पर है।

खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और राजग की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है।’’

राहुल ने भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में ‘बहुजनों’ के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और राजग के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं, जो भारत के ‘बहुजनों’ को डराते हैं, दबाते हैं ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मुहर है।’’

सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर तथा पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जमीन के लिए जला बिहार का नवादा, दबंगों ने फूंके 80 घर; तेजस्वी बोले- महाजंगलराज, महादानवराज