
एंटीमाइक्रोबियल यानि रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) के कारण होने वाली मौतों की रोकथाम करने और एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल में कमी लाने में वैक्सीन से बड़ी मदद मिल सकती है. इनमें से कुछ वैक्सीन पहले से ही उपलब्ध हैं, लेकिन उनके इस्तेमाल को बढ़ाने और नए टीकों को विकसित करने के लिए निवेश पर बल दिया गया है.