
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF ) की प्रमुख कैथरीन रसैल ने कहा है कि दुनिया भर में, पाँच साल की उम्र से पहले, बाल मृत्यु की सँख्या में गिरावट दर्ज की गई है, मगर इस उपलब्धि पर ख़तरनाक संकट मंडरा रहा है. इसके लिए नियमित मानवीय सहायता कार्यों और कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं में संसाधन निवेश की भारी कमी ज़िम्मेदार है.