दशहरा के भव्य आयोजन में शामिल होंगे PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू, बॉलीवुड सितारे भी करेंगे शिरकत

ravana dahan 2024 date muhurat rituals and significance 1728708265178 16 9

देशभर में आज दशहरे की धूम मची हुई है। अलग-अलग जगहों पर रावण दहन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दिग्गज और बॉलीवुड सितारे भी शिरकत करेंगे। दिल्ली के लाल किला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

श्री धार्मिक लीला कमेटी ने विजय दशमी पर रावन दहन देखने के लिए न्योता भेजा। पीएम ने न्योते को स्वीकार भी कर लिया। कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता और सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनका न्यौता स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने विजय दशमी के दिन लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में आयोजित लीला में आने की स्वीकृति भी दे दी। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर काफी जोर शोर से तैयारियां की गई है। कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता व सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया। इसके साथी ही दोनों की ओर से विजयादशमी के दिन लालकिला मैदान के माधवदास पार्क में आयोजित लीला में आने की स्वीकृति दे दी।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर जोर शोर के साथ तैयारियां हुईं। उधर कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विजयदशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे। साथ ही कई देशों के राजदूत भी उनके रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों के आगमन के मद्देनजर कमेटी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उधर कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विजयदशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे। साथ ही कई देशों के राजदूत भी उनके रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये तीन फिल्मी सितारे भी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे भी सिरकत करने वाले हैं। अदाकारा करीना कपूर और सिंघम स्टार अजय देवगन के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी लाल किला पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

लाल किले के पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले लाल किले के पास सुरक्षा व्यवस्था पर DCP उत्तर राजा बंथिया ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के दौरे से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, कैमरे भी लगाए गए हैं…हमने भीड़ नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं…स्थानीय पुलिस की 8 से 10 कंपनियां और अर्धसैनिक बलों की 11 कंपनियां वहां मौजूद हैं…हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: आदित्य विक्रम ने दिखाई दबंगई,सिगरेट का धुआं पुलिसकर्मी के मुंह पर छोड़ा; दिग्विजय सिंह बचाव में उतरे