चिराग चिकारा भारत के नए वर्ल्ड चैंपियन रेसलर बन गए हैं. चिकारा ने हाल में अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. चिकारा को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए दादा ने अपनी पूरी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग के खर्च में लगा दी. चिराग यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे पुरुष पहलवान है जबकि ओवरऑल तीसरे रेसलर हैं. अमन सहरावत और रितिका हूडा वर्ल्ड चैंपियन का टैग हासिल कर चुके हैं.