दादा के पेंशन ने बनाया वर्ल्ड चैंपियन, कौन है चिराग चिकारा?

Chirag Chhikara 2024 10 83631d08dedaf73c3dabda60b1e9de93 3x2 jF6MJh

चिराग चिकारा भारत के नए वर्ल्ड चैंपियन रेसलर बन गए हैं. चिकारा ने हाल में अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. चिकारा को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए दादा ने अपनी पूरी पेंशन पोते के डाइट और ट्रेनिंग के खर्च में लगा दी. चिराग यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे पुरुष पहलवान है जबकि ओवरऑल तीसरे रेसलर हैं. अमन सहरावत और रितिका हूडा वर्ल्ड चैंपियन का टैग हासिल कर चुके हैं.

प्रातिक्रिया दे