Dil-Luminati Tour: दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दिल्ली कॉन्सर्ट के कुछ पोस्ट भी शेयर किए है, जिसमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के दर्शकों के भीड़ की तस्वीरें शामिल है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इतिहास, दोसांझवाला नाम दिल्ली में लिखा, खासी मेहनत लगेगी मिटाने में
दिलजीत दोसांझ के शो में ‘लेमन मैन’ ने लूट ली सारी लाइमलाइट, स्टेज पर लगाए जमकर ठुमके
![दिलजीत दोसांझ के शो में 'लेमन मैन' ने लूट ली सारी लाइमलाइट, स्टेज पर लगाए जमकर ठुमके 1 Diljit Lemon Man 12A94L](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Diljit-Lemon-Man-12A94L.jpeg)