दिल्लीः अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन मेफेन्टरमाइन बेचने वाली महिला पकड़ी

31ac84f2 a10c 4ff4 b0a4 d743476c90ae 169945330682816 9 sG1Yr7

दक्षिणी दिल्ली के केएम पुर क्षेत्र में बिना दवा पर्चे या लाइसेंस के अवैध रूप से मेफेन्टरमाइन नामक नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में 35 वर्षीय एक महिला को पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि महिला के घर से 60 ऐसे इंजेक्शन जब्त किये गये।

एक बयान के अनुसार 26 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के ‘एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) और दिल्ली मादक पदार्थ विभाग की एक संयुक्त टीम ने कोटला मुबारकपुर में एक समन्वित अभियान चलाया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि जब निधि के आवास पर छापा मारा गया तो वहां से मेफेन्टरमाइन के करीब 60 इंजेक्शन बरामद हुए। सिंह ने कहा कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी वाले किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का पता लगाने को लेकर भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि निधि का पूर्व में अपराध का रिकार्ड नहीं है। हालांकि, अवैध रूप से मादक पदार्थों के भंडारण और बिक्री की उसकी गतिविधियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेष रूप से युवाओं को लेकर एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, 9 नए जिलों के गठन को किया रद्द