आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विश्वास जताया कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सत्ता में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है और उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने के बाद लौटे सिसोदिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान, दिल्ली की ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ही आप नेताओं को चुनाव लड़ाने के लिए प्रेरित करती है।
आप नेता ने कहा कि हर व्यक्ति ऐसी सरकार चाहता है जो उनके बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखे, अच्छे अस्पताल, नौकरियां और सुरक्षा सुनिश्चित करे।
सिसोदिया ने कहा कि लोगों ने मुंबई में ‘गैंगवार’ के बारे में सुना था लेकिन ‘‘अब दिल्ली में भी वही स्थिति है।’’
उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बृहस्पतिवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दिये जाने को भाजपा का ‘‘चुनावी हथकंडा’’ करार दिया।
आप नेता ने कहा, ‘‘बेहतर होगा कि पहले देश में ‘एक चुनाव, एक शिक्षा’ का फॉर्मूला लागू किया जाए, ताकि हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा की गारंटी मिले और सभी दल इसकी सफलता के लिए काम करें। तभी भारत आगे बढ़ेगा।’’
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में भड़के असदुद्दीन ओवैसी; कहा- अगर मैं इस संसद को खोद दूं तो…