दिल्ली का मुख्यमंत्री तय करने के लिए 17 फरवरी को अहम बैठक करेगी बीजेपी

BJP HiveD7

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे अगली बैठक करेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में होगी। बैठक में पार्टी के तमाम महासचिव शामिल होंगे, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर अपनी मुहर लगाएंगे। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी को हुए थे। वोटों गिनती 8 फरवरी को हुई थी और पार्टी को 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई थी

प्रातिक्रिया दे