दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने की योजना 7-10 दिनों में शुरू होगी: मुख्यमंत्री आतिशी

internet reacts as atishi calls nadella as google ceo 1733500360139 16 9 vz2eGw

Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने वाली ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है।

आतिशी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी।

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को योजना शुरू करने की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।

आतिशी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने महिलाओं को 1,000 रुपये की सहायता देने का अपना वादा पूरा किया है। विपक्ष द्वारा इस पहल को बाधित करने के सभी प्रयासों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक लागू किया है।’’

आतिशी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें छोटी-छोटी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े।

पात्रता के संबंध में, आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, जो महिलाएं सांसद, विधायक या पार्षद हैं या रही हैं, पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।

ये भी पढ़ें: Shani Dev Stotram: शनिवार पूजा में करें शनि देव स्तोत्र का पाठ, हर कष्ट का होगा नाश