दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस

delhi air pollution 1729744089018 16 9 iDnj5P

Delhi Pollution : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार हुआ।

न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, रविवार को एक्यूआई 359 था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

आईएमडी ने सुबह आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत बताया। मौसम विभाग ने दिनभर आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में खुले नाले में गिरने से बच्चे की मौत | Republic Bharat

प्रातिक्रिया दे