दिल्ली के कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर से दिखा धुएं का गुबार; आग बुझाने में जुटी दमकलें

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 SAOXTx scaled

Delhi News: राजधानी दिल्ली के राजीव रतन आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में रविवार (8 सितंबर) को भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण लगी कि लपटें फैक्ट्री के बाहर तक दिखाई दे रही हैं। फैक्ट्री से उठता धुआं कई किमी दूर से नजर आ रहा है।

समचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रतन आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंचीं है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।

एलपीजी सिलेंडर में भी हुआ विस्फोट 

डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, सुबह 6:55 बजे यहां आग लगी। यह एक वाणिज्यिक गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ। कुल 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। कुछ देर में आग बुझा दिया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: बेटी-पति संग गणपति बप्पा के पंडाल पहुंचीं बिपाशा, देवी ने लिया आशीर्वाद; क्यूटनेस पर दिल हार बैठेंगे