दिल्ली के रोहिणी में ब्लास्ट पर पाकिस्तानी मीडिया का दावा, धमाके में खालिस्तानी आतंकियों का हाथ

delhi school blast 1729435690811 16 9 y5NbOw

Delhi CRPF School Bomb Blast: दिल्ली के रोहिणी में 20 अक्टूबर की सुबह हुए धामके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाली टेलीग्राम चैनलों पर बम धमाकों के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का दावा। हालांकि, इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है। वहीं इस धमाके पर केंद्र सरकार की भी नजर बनी हुई है।   

दिल्ली के रोहिणी में आज सुबह हुए बम ब्लास्ट की जांच एजेंसियां तेजी से कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलिग्राम चैनल पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे खालिस्तान ऑपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया है। सबसे पहले टेलीग्राम चैनल Justice League India पर CCTV डालकर बम धमाके का दावा किया गया। उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया।

ISIS समर्थित टेलीग्राम चैनलों पर खालिस्तानी कनेक्शन का दावा

ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स शेयर की जाती है। ISI द्वारा संचालित कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलिग्राम चैनलों पर दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके पीछे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ISI का ही रोल है और इस बम ब्लास्ट से खालिस्तान का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश की जा रही हैं। फिलहाल इन तमाम दावों को Propoganda की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि धमाके की जांच की जा रही है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुई है और न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है। एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच भी कर रही है।