दिल्ली जहरीली धुंध की चादर से ढकी, कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा

delhi pollution air quality remains in very poor category as smog envelops ncr 1730521076835 16 9 IUWMRJ

Delhi News: दिल्ली में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर अधिक रहा और कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एक्यूआई) के आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया। सोमवार को शाम चार बजे तक दर्ज पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई 381 था, जो देश में दूसरा सबसे अधिक एक्यूआई है।

38 निगरानी केंद्रों में से 13 में एक्यूआई 400 से अधिक

हर घंटे वायु गुणवत्ता की जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, 38 निगरानी केंद्रों में से 13 में एक्यूआई 400 से अधिक यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। ये केंद्र हैं आनंद विहार, अशोक विहार, द्वारका, एनएसआईटी द्वारका, नेहरू नगर, मोती मार्ग, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग, मुंडका और जहांगीरपुरी।

सीपीसीबी के अनुसार, वायु गुणवत्ता का 400 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रहना हवा के जहरीली होने का संकेत है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित करता है तथा पहले से बीमार लोगों पर गंभीर असर डालता है।

एक्यूआई के बारे में

एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार, 0-50 की श्रेणी में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 16 हजार मदरसों को बड़ी राहत, SC ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, कहा- संविधान के दायरे में…

 

 

प्रातिक्रिया दे