दिल्ली-मथुरा के बीच रेल यातायात हुआ बहाल, ट्रैक पर गिरी थी कोयला से लद्दी मालगाड़ी की 25 बोगियां

mumbai indore direct rail line 1725303774832 16 9 3baWjs

रेल लाइन बहाल होने से दिल्ली और मथुरा के बीच रेल यातायात बहाल हो गया है जो एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण बाधित हो गया था। आगरा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘तीसरी लाइन पर यातायात बृहस्पतिवार की रात साढ़े दस बजे बहाल कर दिया गया और दिल्ली से आ रही एक मालगाड़ी को इस लाइन से गुजारा गया।’’

उन्होंने कहा, “तीसरी लाइन बहाल होने के साथ ‘अप और डाउन लाइन’ पर यातायात सुचारू रूप से चालू है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेन तीसरी लाइन से गुजर चुकी हैं। हालांकि, पहली और दूसरी लाइन की बहाली का कार्य अभी जारी है। इन दोनों लाइन को बहाल करने में थोड़ा समय लगेगा।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मथुरा-पलवल खंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशनों के बीच बुधवार को शाम सात बजकर 54 मिनट पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से इस लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया था।

अधिकारियों ने कहा कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से पहली तीन लाइन के बाधित होने के बाद चौथी लाइन के जरिए गाड़ियों को गुजारा गया। रेलवे को कुछ ट्रेन निरस्त करनी पड़ी थीं या दर्जनों ट्रेन के मार्ग परिवर्तित करने पड़े थे। मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस मार्ग पर करीब 30 ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुई थीं। करीब 500 कर्मचारियों को पटरियां साफ करने के काम में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: iphone 16 की बिक्री शुरू, खरीदारी के लिए एप्पल स्टोर के बाहर मारामारी