दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बुधवार देर रात दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार में आग लग गई। हादसे में दोनों कारें जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, मगर हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।
दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है। हादसे का वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों कार जलकर राख हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।