दिल्ली में प्रदूषण से और बिगड़े हालात, आनंद विहार में AQI 450 पार; इन इलाकों में भी हालात चिंताजनक

WhatsApp Image 2023 11 06 169928284419516 9 Ll6ciQ

Delhi Air Pollution: प्रदूषण से निपटने को लेकर सरकारों के तमाम दावे-वादें और योजनाएं फिर फेल साबित होती नजर आ रही है। हर साल की तरह राजधानी दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है। दिन पर दिन यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही चला जा रहा है। दिवाली से कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी तक में पहुंच गया है। सबसे ज्यादा हालत खराब तो दिल्ली के आनंद विहार में है।

आनंद विहार में अभी से AQI 450 के पार चला गया है, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा दूसरे इलाकों में भी स्थिति लगातार बिगड़ रहे है।

कहां कितना पहुंचा AQI?

आज (20 अक्टूबर) को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 454 दर्ज किया गया। अक्षरधाम, द्वारका समेत अन्य इलाकों में भी हालात चिंताजनक है। अक्षरधाम मंदिर और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छा गई। यहां इलाके का AQI 353 तक पहुंच गया है।

वहीं, द्वारका सेक्टर-8 में आज सुबह AQI 311, ITO में 232 और जहांगीरपुरी में AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया। नेहरू पार्क और आसपास के इलाकों में AQI 254 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है।

36 प्रतिशत परिवार प्रदूषण संबंधी बीमारियों के शिकार- सर्वे में खुलासा

दिल्ली-NCR में खराब होती वायु गुणवत्ता के बीच एक सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। सर्वे के मुताबिक यहां 36 प्रतिशत परिवारों में एक या एक से ज्यादा सदस्य प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का शिकार हो रहा है। इन बीमारियों में गले में खराश, खांसी और सांस लेने में समस्या शामिल है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स ने यह सर्वे किया। सर्वेक्षण में दिल्ली-NCR के निवासियों की 21 हजार से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर लोगों पर वायु प्रदूषण के प्रभावों का खुलासा किया गया है। सर्वेक्षण के निष्कर्ष बताते हैं कि 36 प्रतिशत परिवारों में एक या अधिक सदस्यों को प्रदूषण के कारण गले में खराश, खांसी और सांस लेने में समस्या है। वहीं, 27 प्रतिशत परिवारों में एक या अधिक सदस्यों को नाक बहने और नाक बंद होने की परेशानी है।

…तो और बिगड़ेंगे हालात?

दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से राहत मिलने के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं। आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते है। ऐसा कहना है दिल्ली के पर्यायवरण मंत्री गोपाल राय का। गोपाल राय ने बीते दिन कहा कि मौसम में बदलाव होने की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। तापमान गिरने से हालात और बिगड़ सकते है। दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता और बदतर होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: तिहाड़ से बाहर निकलते ही सत्येन्द्र जैन क्यों बोले- आतिशी जी आपको जेल जाना पड़ेगा? बताई ये बड़ी वजह