

(खबरें अब आसान भाषा में)
Delhi Pollution: CAQM ने बयान में कहा, “GRAP पर CAQM उप-समिति ने… दिल्ली के AQI के 350 अंक को पार करने पर रिवाइज्ड GRAP के फेज-III और फेज-IV दोनों को लागू कर दिया… क्योंकि कल का AQI 386 दर्ज किया गया था और इसमें तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी, जो 400 अंक को भी पार करने की संभावना को दर्शाता है