दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात, पारा 8.5 डिग्री तक गिरा

DelhiWeather 170871056987916 9 4S576c

Delhi Weather: दिल्ली में गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है और कहा है कि पारा गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार रात की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है, जब न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और ये 24 घंटों के भीतर चार डिग्री की महत्वपूर्ण गिरावट है।

सर्दी के इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को रही थी, जब तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 46 प्रतिशत के बीच रहा।

आईएमडी ने शुक्रवार को हल्के कोहरे की स्थिति का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं शिमला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra: शपथ लेते ही फ्रंटफुट पर दिखे एकनाथ शिंदे, कहा- डिप्टी CM का मतलब डेडिकेटिड सीएम टू…