दिल्ली में हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़े ‘पर्यावरण कार्यकर्ता’ को बचाया गया

screenshot2024 04 04134107 171221828589116 9 93Ig01

दिल्ली के शाहदरा में बुधवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति ‘हाई-वोल्टेज’ वाले बिजली के एक खंभे पर चढ़ गया और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगा।

पुलिस के मुताबिक, यमुना खादर इलाके में मधुसूदन विश्वास खंभे पर चढ़ गया था और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने उसे सुरक्षित नीचे उतार दिया।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम सुबह साढ़े साढ़े 10 बजे एक व्यक्ति के ‘हाई-वोल्टेज’ वाले बिजली के एक खंभे पर चढ़ने के संबंध में सूचना मिली। हमने तुरंत घटनास्थल पर एक बचाव दल भेजा। हमारे दल ने उसे बचा लिया और सुरक्षित नीचे उतारा और हमने उसे पुलिस को सौंप दिया।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर पाया गया और एक मनोचिकित्सक को परामर्श के लिए बुलाया गया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी विश्वास ने दावा किया है कि वह एक पर्यावरण कार्यकर्ता है।

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर सक्रिय कदम उठाने की मांग करते हुए सरकारी अधिकारियों को कई ईमेल भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

डीसीपी ने कहा, ‘‘निराशा में वह खंभे पर चढ़ गया और इस बात पर अड़ा रहा कि वह तभी नीचे उतरेगा जब उसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री और न्यायाधीश से मिलने की अनुमति दी जाएगी।’’

अधिकारी ने बताया कि उसकी मांगें लगातार बढ़ती गईं और उसने शुरू में सहयोग करने से इनकार कर दिया। उसे बचाए जाने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके बयान विरोधाभासी लगे, जिससे उसके मानसिक स्वास्थ्य पर संदेह पैदा हो गया।

पुलिस ने बताया कि विश्वास की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए उसकी चिकित्सा जांच की जा रही है।