भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के लिए लोग दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) नेटवर्क के 55 स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं। डीएमआरसी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। मेले के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड आधारित टिकट दिल्ली मेट्रो ऐप पर पहले से ही उपलब्ध हैं।
बयान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो बृहस्पतिवार से भारत मंडपम परिसर में पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से टिकट बेचेगी।
डीएमआरसी ने कहा कि कल से आईआईटीएफ टिकटें 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के ग्राहक सेवा/टिकट काउंटर पर मेले के अंतिम दिन 27 नवंबर तक विभिन्न श्रेणियों/दिनों के लिए लागू दरों के अनुसार बेची जाएंगी।
जिन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री की जाएगी, उनमें रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला शामिल हैं। इनके अलावा येलो लाइन के समयपुर बादली, आजादपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम स्टेशन पर और ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस और बाराखंबा रोड स्टेशन पर भी व्यापार मेले के टिकट मिलेंगे।
बयान के अनुसार, 14 से 18 नवंबर तक व्यापारिक आगंतुकों के लिए टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 500 रुपये होगी। इसके बाद 15 से 17 नवंबर तक बच्चों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये रहेगी। बच्चों की टिकट 14 और 18 नवंबर को 150 रुपये होगी।
बयान में कहा गया है कि सामान्य सार्वजनिक आगंतुक दिवसों पर टिकट की कीमत वयस्क के लिए 80 रुपये और और बच्चे के लिए 40 रुपये होगी। सप्ताहांत या सार्वजनिक अवकाश के दिन मेले का टिकट वयस्क के लिए 150 रुपये और और बच्चे के लिए 60 रुपये होगी।
इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो ने 11 नवंबर से आईआईटीएफ टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, जिसमें कोई भी इसके आधिकारिक ऐप- डीएमआरसी दिल्ली सारथी/डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से क्यूआर टिकट खरीद सकता है।
ये भी पढ़ेंः गर्दन, कान के पीछे, छाती… मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार किया चाकू से हमला, गिरफ्तार