
सरकार ने कहा कि उसे वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी और VAT से 5,068.92 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ। दूध और दूध के प्रोडेक्ट से GST के रूप में 209.9 करोड़ रुपए की कमाई हुई। दोनों आंकड़े फरवरी तक के हैं। यह सवाल ऐसे समय में आया है जब BJP ने कथित शराब नीति घोटाले को लेकर AAP पर हमला जारी रखा है