दिल्ली हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

south actress kasthuri shankar arrested in hyderabad 1731778071360 16 9 YoeTNs

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 करोड़ रुपये का गांजा कथित तौर पर तस्करी कर देश में लाने के मामले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने एक बयान में बताया कि

उसने एक बयान में बताया कि 26 नवंबर को थाईलैंड के फुकेट से यहां पहुंचने पर आरोपियों को रोका गया। विभाग ने कहा कि उनकी ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर पॉलीथीन की 17 थैलियां मिलीं जिनमें ‘हरे रंग का मादक पदार्थ था और संदेह है कि यह 9,979 ग्राम गांजा है। उसने बताया कि पदार्थ की जांच की जा रही है लेकिन प्रथम दृष्टया यह गांजा प्रतीत हुआ जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ये भी पढ़ें – आगरा में बिताए पलों की अनिल कपूर ने दिखाई झलक, पुलिस को कहा शुक्रिया