दिल्ली: MCD स्थायी समिति चुनाव मुद्दे पर हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित

ruckus in delhi assembly 1727331897448 16 9 LEpQzu

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्थायी समिति चुनाव के मुद्दे पर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। आप विधायक लगातार नारेबाजी कर रहे थे जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। बाद में आप विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए।

आप विधायक दिलीप पांडे ने आरोप लगाया, ‘‘उपराज्यपाल संवैधानिक कार्यवाही में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं और व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं।’’ एमसीडी की स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव दोपहर एक बजे अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में कराने का निर्देश दिया गया।

आप ने चुनाव को ‘‘अवैध और अमान्य’’ करार देते हुए तर्क दिया है कि केवल महापौर, उपमहापौर या वरिष्ठ पार्षद ही चुनाव कराने के लिए एमसीडी सदन की बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी समर्थन में आए पार्षदों का गोमूत्र से स्वागत; बालमुकुंद ने किया शुद्ध