क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर बैंक या एनबीएफसी जल्द लोन एप्रूव कर देती हैं। साथ ही इंटरेस्ट रेट में रियायत भी देती हैं। क्रेडिट स्कोर कम होने पर लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकता है। अगर बैंक लोन देने को तैयार हो भी जाता है तो वह इंटरेस्ट रेट ज्यादा तय करेगा
दिवाली में घर खरीदने के लिए होन लोन लेने जा रहे हैं? पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच कर लें
![दिवाली में घर खरीदने के लिए होन लोन लेने जा रहे हैं? पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच कर लें 1 home loan calculation ghtKcD](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/home-loan-calculation-ghtKcD.jpeg)