
Deepak Nitrite Share Price : स्पेशियालिटी केमिकल्स कंपनी दीपक नाइट्राइट की सहायक कंपनी दीपक केम टेक 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस रकम का उपयोग अन्य केमिकल्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले फिनोल और अन्य सॉल्वैंट्स का उत्पादन करने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित करने में किया जायेगा। इस रकम को लोन और इक्विटी के मिश्रण के जरिये जुटाया जायेगा