दुनिया के खूंखार बॉक्सर के पैर पर रखा पंजा.. गुस्से में जड़ दिया जोरदार तमाचा

Mike Tyson 2024 11 7498fa75efc88da1e1fe548791427f87 3x2 0hp9NE

58 साल के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन का मुकाबला 31 साल छोटे मुक्केबाज जैक पॉल से होना है. इस बहुचर्चित बाउट से पहले ही टायसन ने सरेआम जैक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जैक पॉल मुंह भर देखते रह गए. पूर्व हैवीवेट चैंपियन टायसन की उम्र बेशक 60 के करीब हो गई हो लेकिन उनका तेवर अभी भी वही है जो 30 साल पहले था. उन्होंने पॉल के पांव रखने के बाद आव देखा ना ताव और उस विपक्षी को सरेमान तमाचा जड़ दिया.