शुक्रवार (11 अक्टूबर) को, अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यूएन मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में युवती कार्यकर्ताओं को नीतिनिर्माताओं के साथ सीधे बातचीत करने और लड़कियों के अधिकारों को अमली जामा पहनाने के लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए, इस बारे में सिफ़ारिशें पेश करना का मौक़ा मिला है.
दुनिया को लड़कियों की बेहतरी की ख़ातिर कार्रवाई बढ़ानी होगी
![दुनिया को लड़कियों की बेहतरी की ख़ातिर कार्रवाई बढ़ानी होगी 1 image560x340cropped w2SvpY](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-w2SvpY.jpeg)