‘दुस्साहस किया तो राम नाम सत्य है’, माफियाओं को CM योगी ने फिर दिया कड़ा संदेश; सपा को भी घेरा

cm yogi adityanath 1725354270025 16 9 3q0qvE

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां पर हर जिले में सपा और कांग्रेस के नेतृत्व में पलने वाले माफियाओं की समांतर सरकारें चलती थीं। आज गुंडा और माफिया भाग रहा है, पुलिस उनको दौड़ा रही है और अगर उसने कोई दुस्साहस किया तो वहीं पर राम-नाम सत्य है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकर नगर में 1231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और युवाओं को खेल किट बांटे। उन्होंने युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के सदस्यों को खेल किट दिए। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कल गणेश चतुर्थी थी, देश ने हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया, इस अवसर पर अंबेडकर नगर के लोगों को 1,231 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मिल रही हैं, इससे ज्यादा खास क्या हो सकता है।’

सपा पर CM योगी ने बोला हमला

योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किए गए कामों को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि 2017 से पहले यूपी कैसा था और यहां क्या होता था। 2017 से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेतृत्व में माफिया यहां हर जिले में समानांतर सरकार चलाते थे। पिछड़ों और गरीबों की आवाज दबा दी गई थी, गरीब लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता था।’ उन्होंने अखिलेश सरकार पर गैरजिम्मेदार होने और सत्ता के अलावा किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार को सत्ता के अलावा किसी और चीज में कोई दिलचस्पी नहीं है। 2017 के बाद सभी जानते हैं कि माफिया एक-एक करके कहां चले गए। यूपी माफिया मुक्त हो गया, अब सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाते हैं।’

CM योगी ने तुष्टिकरण का आरोप लगाया

उन्होंने राज्य के अन्य राजनीतिक दलों पर तुष्टिकरण की नीति के साथ काम करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सभी दलों ने केवल तुष्टिकरण की नीति के साथ काम किया है। पहले, उन्होंने दशहरा या दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों को बिना विवाद के नहीं होने दिया। आज चाहे वो जल जीवन मिशन योजनाएं हों या शिव बाबा मंदिर या श्रवण धाम जैसी विकास योजनाओं का शिलान्यास समारोह हो, वो आगे बढ़ रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: सत्ता विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं- अखिलेश पर सीएम योगी का हमला