IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने 360 दिन बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल की ओर से खेलते हुए 4 विकेट चटकाए. शमी जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. शमी चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में फॉर्म और फिटनेस हासिल कर रहे हैं.
देख लो कमिंस… शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द भर सकते हैं उड़ान
![देख लो कमिंस... शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द भर सकते हैं उड़ान 1 mohammed Shami 17 2024 11 3ec0722729272f5c1b27ffeba6678fe9 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/mohammed-Shami-17-2024-11-3ec0722729272f5c1b27ffeba6678fe9-3x2-x50t9r.jpeg)