महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले पर उनके बेटे की कार दुर्घटना के मामले में निशाना साधना ठीक नहीं है। राज्य भाजपा प्रमुख के बेटे संकेत बावनकुले की ऑडी कार के चालक को सोमवार रात नागपुर शहर में कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय संकेत कार में ही था।
गृह विभाग के प्रमुख फडणवीस ने पत्रकारों से यहां बात करते हुए कहा, ‘‘पुलिस जांच कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले के तथ्य पहले ही सामने आ चुके हैं। हालांकि, विपक्ष जिस तरह से (चंद्रशेखर) बावनकुले को निशाना बना रहा है, वह अनुचित है।’’
दूसरी ओर, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि घटना के ‘दोषी’ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे कानून के अनुसार कार्रवाई और सजा का सामना करना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि नागपुर दुर्घटना में शामिल कार संकेत बावनकुले के नाम पर पंजीकृत है और वह उस कार में सवार था। कानून को अपना काम करने दें।’’