धीमी पिच पर बेहतर गेंदबाजी कर गई इंग्लैंड की टीम

varun c 2025 01 c22ce1ede3719481cc57543a7e8df88b 3x2

नई दिल्ली.वरुण चक्रवर्ती ने जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया था. लेकिन 6 मैचों के बाद ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. तब से लेकर अब तक उन्होंने 10 टी20 मैच खेले हैं और 7.40 की इकॉनमी के साथ 27 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल का कारनामा भी शामिल है.

प्रातिक्रिया दे