धोनी को आखिरी पारी में पवेलियन भेजने वाले ने अब लिया संन्यास

Martin Guptil 2025 01 16367c5e080587e13f9ae08d2e6c3252 3x2 DLDeKS

न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.38 वर्षीय गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से 367 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 23 शतक लगाए. गुप्टिल ने एमएस धोनी को उनकी आखिरी पारी में आउट कर पवेलियन भेजा था.उन्होंने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2022 को खेला था.