धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़ हैं गुनहगार… संजू सैमसन के पिता का आरोप

sanju samson 18 2024 11 632b69d19a6b9700c36cc7222597fd8b 3x2 r13e0g

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ को आड़े हाथों लिया है. विश्वनाथ सैमसन का कहना है कि इन चारों ने मिलकर उनके बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए. संजू के पिता ने आरोप लगाए हैं कि इन्होंने उनके बेटे को इंटरनेशनल स्तार पर लगातार मौके नहीं दिए जिससे संजू के क्रिकेट करियर के 10 साल बर्बाद हो गए.