महेंद्र सिंह धोनी के आगामी आईपीएल में खेलने को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही थी. हालांकि धोनी ने अब खुद इसपर चुप्पी तोड़ी है. माही का कहना है कि बतौर खिलाड़ी वह अपने आखिरी कुछ सालों में क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को रिकॉर्ड 5 बार ट्रॉफी दिलाई है. पिछले सीजन उन्होंने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कैप्टेंसी दे दी थी. और निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी, जिसपर खूब चर्चा हुई थी.
धोनी IPL 2025 में खेलेंगे? अटकलों पर खुद तोड़ी चुप्पी, ‘मैं अगले कुछ वर्षों…
![धोनी IPL 2025 में खेलेंगे? अटकलों पर खुद तोड़ी चुप्पी, 'मैं अगले कुछ वर्षों... 1 ms dhoni 25 2024 10 bd7f8378b8d6b356452d56cbe2625df4 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/ms-dhoni-25-2024-10-bd7f8378b8d6b356452d56cbe2625df4-3x2-0Wxnwx.jpeg)