ध्रुव जुरेल के बचपन के कोच फूलचंद आस्ट्रेलिया में अपने शिष्य के प्रदर्शन से बहुत खुश है , कोच ने दावा किया कि ध्रुव बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज किसी भी नंदर पर खेलने को तैयार है. आस्ट्रेलिया में जुरेल ने मौके का फायदा उठाते हुए एक ही मैच में लगातार 2 अर्धशतक जड़ दिए. उन्होंने पहली पारी में 186 गेंद में 80 रन और दूसरी पारी में 122 गेंद 68 रन बनाए. इन दोनों ही पारियों में ध्रुव ने जिस तरह से पिच पर टिकने का माद्दा दिखाया उससे तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट भी प्रभवित हुए .
ध्रुव जुरेल के कोच का दावा,किसी भी नंबर पर फिट हो जाएगा जुरेल
![ध्रुव जुरेल के कोच का दावा,किसी भी नंबर पर फिट हो जाएगा जुरेल 1 phoolchand 2024 11 9bb4760dbac2add5b1754d48ddc230d7 3x2 SupR8A](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/phoolchand-2024-11-9bb4760dbac2add5b1754d48ddc230d7-3x2-SupR8A.jpeg)