नए साल के जश्न में ज्यादा पी ली शराब और हालत खराब! बेफ्रिक रहिए, नोएडा पुलिस अपनी कैब से पहुंचाएगी घर

new year celebration drunk people sent home by noida police cab services 1735625958855 16 9 XAtcN4

New Year celebration: नोएडा में नए साल का जश्न मनाने लोगों के लिए राहत की खबर हैं। 31 दिसंबर की रात शराब ज्‍यादा पी ली और घर जाने की टेंशन हो रही है तो बिल्‍कुल निश्चिंत रहें। नोएडा पुलिस ने जश्न के इस मौके पर स्‍पेशल कैब सर्विस की व्‍यवस्‍था की है। इसका मकसद नशे की हालत में लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाना है। इसके अलावा शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भी नोएडा प्रशासन की तरफ से पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।  

जानकारी के मुताबिक 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसबल तैनात रहेंगे। 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी बल को भी ड्यूटी पर लगाई गई है। ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी। पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।

कैब के साथ-साथ एंबुलेंस भी होगा तैनात

जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल और सेक्टर 18 जैसे स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने नाइटलाइफ और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस ने मॉल्स में डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ भी जांच अभियान चलाया। नोएडा पुलिस ने बार और रेस्टोरेंट संचालकों के सहयोग से विशेष कैब और ऑटो की व्यवस्था की है।

जो लोग ज्यादा शराब के नशे में होंगे, उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। हर मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्पडेस्क तैनात किया जाएगा। खासतौर पर गार्डन गैलेरिया मॉल, जीआईपी मॉल, सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल, स्पेक्ट्रम मॉल, स्काइमार्क, सेक्टर 104, एडवांट टॉवर जैसे स्थानों पर पुलिसबल और निगरानी बढ़ाई गई है।

3 सुपर जोन में नोएडा को बांटा गया

शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्धनगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ/ निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कास्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों की दिन और रात्रि में डयूटी लगाई गई है। स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए दो दिनों की लिए बीएनएस की धारा 163 (144) भी लागू की गई है, जिसका उल्लंघन किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी।

यहां होगा ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर भीड़भाड़, मॉल के आसपास ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग भी जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं, वो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सेक्टर-18, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काइवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल, वेनिस इत्यादि मॉल, बाजारों पर यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जाएगा, जो नए साल की पूर्व संध्या से लागू होगा।

नशे का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नोएडा सेक्टर-18 में दोपहर तीन बजे से डायवर्जन लागू होगा। यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे। अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे। नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है। गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- वासना रहित प्‍यार का लेन-देन…71 साल के ‘लव गुरु’ मटुकनाथ को चाहिए बुढ़िया गर्लफ्रेंड; जानिए जूली का क्या हुआ