राजेश कोठारी का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी के हालात बेहतर है। ग्लोबल निवेशकों के लिए यूएस मार्केट पहली प्राथमिकता बन रही है। यूएस मार्केट के बाद भारतीय बाजार आकर्षक लग रहे है। अमेरिका के बाद ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद भारतीय बाजार है क्योंकि भारतीय बाजार के वैल्यूएशन ना ज्यादा महंगे है और ना ही ज्यादा सस्ते। भारतीय बाजार के वैल्यूएशन बेहतर नजर आ रहे है
नतीजों से ज्यादा मैनेजमेंट कमेंट्री पर होगी बाजार की नजर, इन सेक्टर में दिखेगी तेजी: राजेश कोठारी
![नतीजों से ज्यादा मैनेजमेंट कमेंट्री पर होगी बाजार की नजर, इन सेक्टर में दिखेगी तेजी: राजेश कोठारी 1 rajesh kothari F8KllT](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/rajesh-kothari-F8KllT.jpeg)