नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने कम से कम चार राउंड गोलियां चलाईं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे सानपाड़ा में डी-मार्ट के पास हुई, जब पीड़ित राजाराज ठोके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में चाय पी रहे थे। राजाराज वाशी एपीएमसी में कचरा संग्रहण एजेंसी का ठेकेदार है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा के दल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमलावरों तलाश शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना जैसी बीमारी फिर मचाएगा तबाही?चीन में Covid19 जैसा HMPV वायरस मिला