नहाए-खाए के साथ महापर्व छठ शुरु, अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज;पढ़ें पल-पल की अपडेट

chhath puja 2024 1730560367740 16 9 3WHFDN
Tue Nov 05 2024 02:42:05 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के बाद भीड़ ने दिखाई एकजुटता

3 नवंबर को खालिस्तानी हमले के बाद 4 नवंबर की शाम को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर और समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को और समर्थन न देने का दबाव डाला।

 

Tue Nov 05 2024 02:41:48 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए हमले की पीएम मोदी ने की निंदा

कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।”

 

Tue Nov 05 2024 02:37:34 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रित देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप में सीधा मुकाबला है।

 

Tue Nov 05 2024 02:37:09 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आज से महापर्व छठ की शुरुआत

आज यानि 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। श्रद्धालु और व्रती ना केवल उगते सूर्य की अराधना करेंगे बल्कि डूबते सूर्य के सामने भी नतमस्तक होंगे।