नागालिग के प्‍यार में पागल था रामचंद्र, घरवालों ने नहीं किया कबूल तो जिलेटिन की रॉड से खुद को उड़ाया

man attempts to commit suicide on instagram live streaming meta comes into rescue 1731766289811 16 9 EmcifN

कर्नाटक के मंड्या जिले में प्रेम प्रसंग की एक सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने जिलेटिन की छड़ से विस्फोट कर के आत्महत्या कर ली। हैरानी वाली बात ये है कि उसने अपने शरीर में धमाका प्रेमिका के घर के बाहर किया। पुलिस ने ये भी बताया है कि शख्स एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध में था और इस कारण वह कुछ समय पहले जेल भी गया था।

पुलिस के अनुसार, रामचंद्र (21) का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम संबंध था और पिछले साल उस नाबालिग को लेकर भागने पर उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद रामचंद्र तीन माह जेल में रहा। पुलिस ने बताया कि जेल से छूटने के बाद उसने लड़की के परिवार से समझौता कर लिया और अदालत में केस खारिज हो गया। लेकिन बाद में उसने लड़की को फोन करना शुरू कर दिया और उसके साथ अपने रिश्ते को बरकरार रखा।

लड़की के घरवाले कहीं और शादी का बना रहे थे प्‍लान

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की की कानूनी तौर पर शादी की उम्र हो जाने पर उसका परिवार उसकी शादी किसी और से करने की योजना बना रहा था। अधिकारी ने बताया कि नागमंगला तालुक से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव का निवासी रामचंद्र कथित तौर पर लड़की के परिवार द्वारा उसे अस्वीकार किए जाने से नाराज था। 

रविवार को वह अचानक नाबालिग लड़की के घर के सामने पहुंचा और अपने साथ लाए ‘जिलेटिन’ छड़ से विस्फोट कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार का खदान व्यवसाय था और इसी से उसे ‘जिलेटिन’ की छड़ें मिलीं। (इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- वासना रहित प्‍यार का लेन-देन…71 साल के ‘लव गुरु’ मटुकनाथ को चाहिए बुढ़िया गर्लफ्रेंड; जानिए जूली का क्या हुआ